सहारनपुर। पूर्व विधायक लाजकृष्ण गांधी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र और समाज सेवा की भावना से कार्य करता है और समूचे कोरोना काल में केवल भाजपा कार्यकर्ता ही सेवा भाव से जनता के साथ खड़ा दिखाई दिया जबकि अन्य राजनैतिक दलों के लोग कही दिखाई नही दिए। शारदा मण्डल की कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए लाजकृष्ण गांधी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्र और समाज सेवा की भावना से कार्य करें, जिससे कि समाज को नई दिशा व दशा प्रदान की जा सकें। पूर्व ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है। गुंडे माफिया जेल में हैं या फिर भूमिगत हो गए हैं। यही कारण है कि प्रदेश की जनता आज खुद को सुरक्षित महसूस करती है।
उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि देश में पहली बार किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है, तो गृहणियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उज्जवला योजना चला कर मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए । गरीब व्यक्ति के इलाज के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता शारदा मण्डल अध्यक्ष विजय गुप्ता ने की। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल महामंत्री सतीश चैधरी, मण्डल मीडिया प्रभारी तरुण अरोरा,मण्डल महामंत्री राजू , मण्डल उपाध्यक्ष रवि वैश्य, मण्डल उपाध्यक्ष सतेंद्र, मण्डल मंत्री वीरेंदर तोमर, मण्डल मंत्री गौरव दुबे, पार्षद यशपाल पुंडीर, पार्षद प्रदीप पवार सहित सभी सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक व वार्ड अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।