सहारनपुर। लायनेस डिस्ट्रिक्ट के आयोजित अवार्ड समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान वर्षभर की उपलब्धियों व सामाजिक कार्यो पर विस्तार से बखान कर अन्य पदाधिकारियों को समाज सेवा के कार्यो में इसी प्रकार भागेदारी करने को प्रेरित किया गया। दिल्ली रोड स्थित एक बैंकट हाॅल में अवार्ड समारोह का शुभारंभ लायन गर्वनर डाॅ.अश्वनी काम्बोज ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर किया। लायनेस गायत्री ने गणेश वंदना, लायनेस नीलम ने राष्ट्रीय गान व ध्वज वंदना सम्पन्न करवाई। स्वागत गीत डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफ़िसर लायनेस निधि राणा ने प्रस्तुत किया।स्टारके रूप में मल्टिपल काउंसल चेयरपर्सन लायनेस शशि कुठियाला ने समां बांध दिया। मुख्य वक्ता के रुप में लायनेस उषा चैधरी ने सभी को संदेश दिया।
इस अवसर पर लोकार्पण लायनेस डाॅ.रेणू जैन ने विशेष योगदान दिया। लायनेस मण्डलाध्यक्ष एकता मिड्ढा ने विगत् वर्षो के कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला और डिस्ट्रिक्ट पत्रिका सुधा सुमन का मुख्य अतिथि गर्वनर डाॅ.अश्वनी काम्बोज, लायन सीडीए आशु सिंघल ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। डिस्ट्रिक्ट से आये क्लबों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम के तहत नृत्य व लघु नाटिका का शानदार मंचन प्रस्तुत किया। लायन सीडीए आशु सिंगल ने अपने आर्शीवचनो से लायनेस एकता मिड्ढा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।लायन गवर्नर डॉ अश्विनी कुमार कांबोज ने लायनेस एकता मिड्ढा के कार्यकाल में हुए अगिनत समाजिक कार्याे की सराहना की।
सम्मान समारोह में सभी इक्कीस क्लब्स को उनके द्वारा किए गए समाजिक कार्यों के लिए तीन सौ से अधिक सम्मानों से सम्मानित किया गया है। सभा का संचालन पीडीसीपी व सह सलाहकार लायनेस निर्मल व डिस्ट्रिक्ट सचिव लायनेस अनुभा सिंगल ने किया।इस मौके पर कर्नल संजय मिड्ढा, आशु सिंगल, शीतल टंडन, दलजीत सिंह कोचर, अरविंद कपूर, संजय भसीन, सुशील भनोट आदि मौजूद रहे।