जिला व्यापार मण्डल का शिष्टमंडल नवागन्तुक डीआईजी डा.प्रीतिंदर सिंह से मिला
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों के शिष्टमंडल नवागन्तुक डीआईजी डाॅ.प्रीतिंदर सिंह से भेंट की और सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व पुस्तक भेंट करते हुए नगर की विभिन्न समस्याआंे से भी अवगत कराया। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन की अगुवाई मंे शिष्ट मण्डल ने डीआईजी डा.प्रीतिंदर सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ व पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत, अभिनन्दन व सहयोग प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने मांग की कि नगर में यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार की गुंजाइश है, जाम की समस्या और इन दिनों नगर के अनेक क्षेत्रों में सीवरेज आदि की खुदाई के कारण यातायात व्यवस्था में शहर की जनता को बहुत अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सुझाव दिया कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस व व्यापारी प्रतिनिधियों व समाज के दूसरे प्रबुद्ध लोगों को शामिल करें। यातायात सलाहकार समिति का गठन किया जाना चाहिए। साथ ही पुलिस और व्यापारियों में पिछले कुछ समय से लगातार नियमित रूप से संवाद की कमी आ गयी है। चैकी प्रभारी से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक सभी पुलिस अधिकारियों को व्यापारी प्रतिनिधियों से संवाद व सुझाव आमंत्रित किए जाने चाहिए। इससे सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती हैं तथा कानून व्यवस्था व सामान्य जनजीवन से सम्बन्धित नियमित वार्तालाप होना अत्यंत आवश्यक है। श्री टण्डन ने सुझाव दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम की भी बैठकें नियमित रूप से आयोजित होनी चाहिए। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। नवान्गतुक पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी व्यापारी प्रतिनिधियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए आष्वासन दिया कि जनपद में यातायात व्यवस्था व पुलिस व व्यापारियों के जनसम्पर्क व पूरे जनपद में व्यापारियों की छोटी से छोटी समस्याओं के निदान के लिए वो अपने सभी अधिकारियों को निर्देश देंगे और उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों, उद्यमियो व समाज के सभी वर्गों से लगातार सम्पर्क व संवाद बनाने का भरसक प्रयास करेंगे। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, प्रांतीय मंत्री रमेश अरोडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा व जिला मंत्री अशोक मलिक शामिल रहे।