सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन के नेतृत्व में जनपद की प्रथम महिला अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा.अर्चना द्विवेदी से उनके कार्यालय में मिला और जनपद के व्यापारियों की ओर से उनका अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं व सहयोग प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि जनपद की प्रथम महिला अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से जनपद के व्यापारियों व आम जनता के लिए सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा से प्रशासन, आम जनता व व्यापारियों के बीच में विभिन्न समस्याओं के निदान में एक सेतु का काम करता है। विशेषकर पिछले डेढ़ वर्ष से भी अधिक समय से कोविड-19 के चलते इसकी रोकथाम व बचाव के कार्य व भोजन, दवाई व ऑक्सीजन सिलेण्डर व हर प्रकार की कोरोना के रोगियों के लिए सहयोग व्यापारी वर्ग द्वारा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सेे कंधे से कंधा मिलाकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में व्यापारिक वर्ग ने लगातार सहयोग किया है। इसके साथ ही आम जन समस्याओं के निवारण व कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यापार मण्डल का हमेशा सहयोग रहा है और आगे भी रहेगा। नवागन्तुक अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वे अपनी ओर से आम जनता की अपेक्षाओं से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगी और किसी भी समस्या को लेकर आम जनता या व्यापारी वर्ग का कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में आयेगा, उनकी समस्या के निदान को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उनके कार्यालय से जुड़े सभी कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लायी जाएगी। शिष्ट मंडल में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा व राजीव अग्रवाल शामिल रहे।