सहारनपुर। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार प्रदूषण मुक्त वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इसीलिए प्रदूषण फैलाने वाले डीजल चालित वाहनांे की बजाए ई-रिक्शा के पंजीकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। सम्भागीय परिवहन की शासकीय सेवा में 1999 बैच राजपत्रित अधिकारी मौजूदा समय में सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रशासन) महेन्द्र बाबू गुप्ता ने जब से सहारनपुर में कार्यभार ग्रहण किया है, तब से सम्भागीय परिवहन कार्यालय का कायाकल्प नजर आ रहा है। एआरटीओ प्रशासन श्री गुप्ता ने विभाग मेें फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ ही विभाग के राजस्व की भी बढ़ोत्तरी की है।
एसआरटीओ प्रशासन ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से अर्थदंड की वसूली भी तेज कर दी है। प्रदूषण युक्त वाहनों से 10 हजार रूपये के अर्थ दंड रोपित किए जा रहे है। श्री गुप्ता सरकारी नीतियों के अनुरूप कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था के प्रति पूरी तरह से सख्त है। संगम नगरी प्रयागराज (इलाहाबाद) के मूल निवासी महेन्द्र बाबू गुप्ता जनपद मऊ से स्थानान्तरित हो एआरटीओ प्रशासन के पद पर सहारनपुर आये है। व्यवहार कुशल व मृदुभाषी श्री गुप्ता पारदर्शिता पूर्ण कार्य शैली के प्रबल पक्षधर है।