काग्रेंस नेता संजय वालिया ने दी आंदोलन की चेतावनी
सहारनपुर। घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक कनेक्शन देने के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने के फल स्वरुप 14 अगस्त को मेरठ से पहुंच रहे विद्युत विभाग के एमडी का कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व महामंत्री एवं ग्राम प्रधान संजय वालिया की अगुवाई में घेराव कर प्रदर्शन करेंगे और उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका जाएगा।
शारदा नगर कांग्रेस के पूर्व महामंत्री एवं ग्राम प्रधान संजय वालिया के आवास पर आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों के लचर रवैए पर रोष जताया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता संजय वालिया ने कहा कि शिवपुरी कॉलोनी में घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक कनेक्शन के रूप में दिए जाने को लेकर उनके नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के पुतले फूंकने के बावजूद भी अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार में अधिकारी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संजय वालिया ने कहा 14 अगस्त को मेरठ से सहारनपुर पहुंच रहे विद्युत विभाग के एमडी का पीड़ित लोगों के साथ घेराव किया जाएगा, यदि इसके बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो आगामी 23 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका जाएगा।