सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने दो बाईक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की चार बाईकें बरामद की। 7 अगस्त को दानिश पुत्र साजिद ने सदर बाजार कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बाईक रेलवे रोड अमनदीप होटल के पास से चोरी हो गयी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा के निर्देशानुसार थाना पुलिस ने सुनशान स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनो की चैकिंग शुरू की, जिसके फलस्वरूप 10 अगस्त को चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि वह विभिन्न थाना क्षेत्रों व अन्य जनपदों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने पकड़े वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी कर बेचने के लिए न्यू आवास विकास कालोनी के खण्डहर नुमा मकानों से 3 चोरी की बाईके बरामद की और एक बाईक पकड़े गए चोरों से बरामद की। चोरों ने अपना नाम आकाश पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रंगाना थाना झिंझाना जनपद शामली व सारूख पुत्र युनूस निवासी मियाजीपुरा कोतवाली नगर जनपद मु.नगर बताये। आरोपियांे को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, निशू तोमर, कांस्टेबल कपिल, अनुज व राहुल शामिल रहे।