‘मुबारक हो बेटी हुई है’ केक काट कर किया भव्य आयोजन
सहारनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम ‘‘मुबारक हो बेटी हुई है’’ के समारोह के रूप में केक काटकर मनाया। इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने मिशन शक्ति फेज-3 कार्यक्रम में कहा कि सदियों से समाज में यह मानसिकता चलती आ रही है। पर 21वीं सदी में समय ने करवट बदली है। उन्होेंने कहा कि जहां बेटों के मुकाबले बेटीयां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में बेटियों को परिवार में प्राथमिकता का स्थान दिया जा रहा है और देश में बेटियों के जन्म पर परिवार में बेटा के जन्म से ज्यादा खुशिया मनाई जाती है। देवेन्द्र निम ने 50 नवजात बालिकाओं को बेबी केयर किट (01 बेबी शाॅप, 01 बेबी आॅयल, 01 बेबी पाउडर, 01 तौलिया, 01 मच्छरदानी तथा 01 थैला), बालिकाओं के नाम की नेम प्लेट, बधाई पत्र एवं बालिका के नाम पर वृक्षारोपण हेतु वृक्ष वितरित किये।
कार्यक्रम में डाॅ0 प्रवीन कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ, जिला महिला चिकित्सालय तथा डाॅ0 श्रीमती अनीता सोनकर बाल विकास परियोजना अधिकारी, नागल द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को बच्चों के पालन-पोषण, टीकाकरण के बारे में बताया गया। उप निदेशक, महिला कल्याण पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रही।