सहारनपुर। बिडवी शुगर मिल का संचालन शुरू किये जाने की मांग को लेकर किसान हित एवं गौ सेवा समिति से जुड़े किसानों ने मिल गेट पर प्रदर्शन किया और मिल चालू कराये जाने की मांग की। समिति के अध्यक्ष चै.बिट्टू नम्बरदार के नेतृत्व में किसानों ने मिल गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि किसान पिछले लंबे समय से बिडवी चीनी मिल बंद होने के कारण परेशान है और किसान मिल चलवाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे है, लेकिन वर्तमान सरकार किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
बिट्टू नम्बरदार ने बताया कि वर्ष 2018 में किसानों द्वारा मिल गेट पर मिल चलवाने को धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल की थी और 15 दिन आंदोलन चला था, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेहटा आगमन पर बिडवी शुगर मिल चालू कराये जाने का आश्वासन देते हुए उनका आंदोलन समाप्त कराया था, लेकिन आज तक भी मिल चालू नहीं की गयी है, जिस कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब आर पार की लडाई लड़ी जायेगी। समिति सचिव अनूप सिंह व संजय प्रधान ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक लगातार पिछले चार वर्षाे से मिल चलवाने का आश्वासन दे रहे है।
वर्तमान सरकार में मंत्री होने के बावजूद भी वह मिल चलवा पाने में नाकाम साबित हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब मिल चलवाने को लेकर किसान आंदोलन करेंगे और मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने का काम करेंगे। इस दौरान नीटू, सुधीर, राजेन्द्र, अंकुश चैधरी, विरेन्द्र राठौर, यशपाल सिंह, संजय, प्रमोद, विकास राठौर, महीपाल सिंह, संजय सिंह, युसूफ, विनय, सतीश प्रधान आदि मौजूद रहे।