सहारनपुर। पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने मंडलायुक्त डॉ.एम लोकेश से स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जाने वाले कामो को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है। मंडलायुक्त को दिए पत्र में पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने कहा है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना में सहारनपुर भी चयनित है जिसमे नगर के प्रमुख सड़को, सीवर व पार्क इत्यादि के निर्माण सहित 19 वार्डों को विकास कार्याे में शामिल किया गया है, परन्तु पिछले काफी समय से उपरोक्त योजना के अंतर्गत होने वाले कार्य शुरू होने के बाद बंद पड़े हैं अथवा बहुत ही धीमी गति से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक भी पिछले कई माह से न होने के कारण कई कार्याे की स्वीकृति नही हो पाई है। स्मार्ट सिटी में चयनित 19 वार्डाे में स्मार्ट सिटी के तहत कोई कार्य नही हो पा रहा है।
इन कार्याे के पूर्ण न होने पाने के कारण सहारनपुर महानगर की जनता को अत्यधिक परेशानी एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लंबित कार्याे को अविलंब शुरू करा कर पूर्ण कराया जाए। वही अमृत योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्याे में अत्यधिक देरी, अपूर्णता व मानक विरुद्ध कार्य किये जाने पर जल निगम अधिकारियों के विरुद्ध जांच करा कर कार्यवाही किये जाने की मांग पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने की है।
पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने मंडलायुक्त को दिए पत्र में कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत जल निगम द्वारा महानगर में पिछले दो वर्ष से सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है। जल निगम के अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे कार्याे में बड़े पैमाने पर लापरवाही की जा रही है। जिन क्षेत्रो में सीवर लाइन डाली जा रही है वहां कुछ क्षेत्रों को छोड़ दिया गया है जहां सीवर लाइन डाली गई है वहाँ पर सड़क निर्माण और मरम्मत का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। किये गए कार्य की गुणवत्ता भी मानकों के अनुरूप नही है जिस कारण थोड़ी सी बरसात में ही सीवर और सड़क बैठने लगी हैं और जलभराव की समस्या से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसलिए जांच करा कर दोषी ठेकेदारों व जलनिगम अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराई जाए।