शहीद भगत सिंह प्रतिमा की सफाई कर किया नमन
सहारनपुर। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सीएस कपकोटी के निर्देशन व बटालियन के कैडेट्स व सभी एएनओज ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चलाये जा रहे कार्यक्रमो की श्रंखला में आज घंटाघर पर स्थित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु एक अभियान चलाया। जिसमें कैडेट्स ने प्रतिमा के आसपास साफ स्वच्छ किया तथा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को स्वच्छ जल से धोया व माल्यार्पण किया ।
कमान अधिकारी लें0 सी एस कपकोटी ने प्रतिमा के समक्ष पुष्प चक्र चढ़ाया व कैडेट्स ने गार्ड आफ आनर दिया। कैप्टन राजेश कुमार ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को बताया। शहीदे आजम भगत सिंह ने अपना बलिदान देकर हमें और हमारे देश को अंग्रेजों से आजाद कराया व कैडेट्स को देश भगत महापुरुषों तथा शहीदों की प्रतिमाओं को साफ स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसियेट एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर ने किया। इस अवसर पर मेजर सुधीर कुमार चोंदीयांन, चीफ आफिसर विनोद कुमार शर्मा, ले0 मनीष जायसवाल, सीटी अमित चैधरी, सूबेदार राजेंद्र थापा, सूबेदार एल पी गुरंग, बीएचएम राजेंद्र कुमार, हवलदार विजय थापा, हवलदार राणा सहित विभिन्न विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।