बसपा ने ब्राहमण समाज को दिया पूर्ण मान-सम्मान
प्रबुद्ध विचार संगोष्ठी में ब्राहमण समाज से पार्टी को सहयोग का आह्वान
सहारनपुर। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सदस्य सतीश चन्द मिश्रा ने कहा कि बसपा ने ब्राहमण समाज को जो सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने ब्राहमण समाज को भाईचारे का प्रतीक बताते हुए कहा कि कुछ दल उन्हें निशाना बनाकर कमजोर करने का प्रयास कर रहे है जिससे कि प्रदेश का माहौल खराब हो सकें, लेकिन हमंे उनकी इस साजिश को नाकाम करना होगा।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद मिश्रा नकुड़ तिराहे स्थित एक बैंकट हाॅल में प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती ने ब्राहमण समाज को सम्मान देने मंे कभी भी कोई कौताही नही बरती और उन्हें राजनैतिक व सामाजिक हिस्सेदारी देकर पूर्ण सम्मान दिया। लोक सभा चुनाव में ब्राहमण समाज के 85 लोगों को चुनाव लड़वाया गया। जिसमें से 45 सीटों पर ब्राहमण समाज के उम्मीदवार विजयी हुए, उनमें से 15 को मंत्री बनाया गया। ब्राहमण समाज से 5 एमएलसी बनाकर समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया गया, जबकि भाजपा, सपा, कांग्रेस ने ब्राहमण समाज को कठपुतली बनाकर उनका प्रयोग किया। भाजपा और सपा ने तो ब्राहमण समाज को अपमानित कर कमजोर करने का काम किया है।
सत्ता के लालच मंे ब्राहमण समाज को बदनाम किया गया। समाज की तस्वीर को भी गलत ढंग से प्रस्तुत कर हमारी छवि को खराब करने का भी प्रयास किया गया। जो कि ब्राहमण समाज बुद्धिजीवी, शांतिप्रिय व भाईचारे का प्रतीक है और सदैव ही समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। राज्य सभा सदस्य सतीश चंद मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में डर का माहौल पैदा कर दिया गया है और विरोध में उठने वाली विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है और डरा धमकाकर बेगुनाहों को एनकाउंटर में मारा जा रहा है। अब ब्राहमण समाज पूरी तरह जागरूक हो चुका है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यदि इस बार गलती की गयी, तो आने वाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने भाजपा सरकार को पूरी तरह भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि वह झूठ के आधार पर सत्ता पर काबिज हुयी है। 15 लाख प्रत्येक खाते में देने का वायदा कर मुकर गयी। नोटबंदी, काला धन के नाम पर लोगांे को बर्बाद कर दिया। आज 2 करोड़ रोजगार बंद हो गये है। मंहगाई आसमान पर छू रही है। किसान, मजदूर, आम व्यक्ति पूरी तरह उत्पीड़न से जूझ रहा है। पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व राज्य मंत्री नीरज कुमार मिश्रा ने भी समाज के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि बसपा में उनका मान सम्मान सुरक्षित है। आने वाले समय में बसपा को विजयी बनायें। इस दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान, उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गौतम, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, मुख्य सैक्टर प्रभारी विजेन्द्र कश्यप, राजकुमार गौतम, महीपाल सिंह माजरा, प्रभारी एस आलम, दिनेश शर्मा, पंकज शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रवेश शर्मा, विजय पाल, प्रमोद शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, अरूण शर्मा, सचिन शर्मा, अजय शर्मा, मुनीश शर्मा, संदीप शर्मा, कोर्डिनेटर चै.अबुबकर ने भी अपने विचार रखें। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने की।