सहारनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश में अगस्त क्रांति दिवस की 79वी जयंती पर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की तर्ज पर कांग्रेस, ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’, अभियान चलाएगी। पद यात्राओं के आयोजन हेतु मंडल प्रभारी महासचिव डॉक्टर संजीव शर्मा व जनपद प्रभारी सचिव गौरव भाटी एवं जिला अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजन समितियों का गठन किया है। अभियान का शुभारंभ कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा कल 9 अगस्त को प्रातः घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके करेंगे।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि 9 तारीख को देवबंद, गंगोह, रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में पद यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि 10 तारीख को बेहट में 11 को नकुड में व 12 तारीख को सहारनपुर देहात व सहारनपुर नगर क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली जाएंगी। जिला प्रवक्ता ने बताया कि इन पदयात्राओं के माध्यम से भाजपा शासन में महिलाओं के विरुद्ध बड़े रहे अत्याचारों व अपराधिक घटनाओं, दिनों दिन बढ़ती महंगाई, बढ़ते बेरोजगारी व भ्रष्टाचार, पेगासिस जासूसी कांड, भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस जनता के बीच जाकर इन मुद्दों को उठाएंगी।